VR Gaming business जिसे Virtual Reality कहा जाता है यह एक ऐसा business है, जिसमे आप को एक vr headset की जरूरत होती है जिसमे गेम प्ले किया जाता है और vr headset को सर मे पहन कर गेम का मजा लिया जाता है | चलिए आप को बताते है की vr gaming बिजनस स्टार्ट कैसे करते है |
VR Gaming business संबंधित टिप्पणियाँ :-
- VR Gaming business शुरू कैसे करे
- VR Gaming business कहा कहा कर सकते है
- VR Gaming business मे इन्वेस्टमेंट कितना होगा
- VR Gaming business का फ्यूचर क्या है
VR Gaming business शुरू कैसे करे
VR Gaming business के लिए आप को एक headset की जरूरत पड़ेगी, आप चाहे तो Meta Quest के product इस्तेमाल कर सकते Meta Quest के vr headset मे अच्छे पिक्चर क्वालिटी होती है, इसके Headset 30000 से शुरू हो जाते है | आपको online और दूसरे vr headset मिल जायेंगे उन्हे भी आप खरीद सकते है
VR Headset खरीदने के बाद आपको एक स्क्रीन की जरूरत पड़ेगी , आपको एक स्मार्ट स्क्रीन या फिर एक सस्ते pc की जरूरत होगी जिसमे आप हेड्सेट को control कर पाएंगे और स्क्रीन की मदद से हेड्सेट मे क्या pictures चल रहा है ये भी आपको दिखाई देगा |
इसके बाद आप कौन कौन से games play कर रहे है उसके अनुसार आपको setup भी तैयार करना होगा , सेटअप का खर्च आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस तरह का सेटअप तैयार कर रहे है |
इस विडिओ मे दिखाए अनुसार आप भी सेटअप कर सकते है |
VR Gaming business कहा कहा कर सकते है
- Gaming Center House :- आप अपना खुद का Gaming House बना कर कॉस्टमर्स को गेम खिला कर vr गेमिंग बिजनस स्टार्ट कर सकते है , एक बार कॉस्टमर्स गेम खेल के खुस हो जाता है तो वह अपने दोस्तों को भी लेकर आ सकता है और फिर आप अपने आस पास के एरिया मे फेमस हो जायेंगे और आप का गेमिंग सेंटर भी चल पड़ेगा , अगर आप एक कॉस्टमर को 5 मिनट के 150/- भी चार्ज करते हो तो दिन के 10 कॉस्टमर से 1500/- कमा लेंगे और महीने का 45000/- से 50000/- रुपए तक कमा सकते है |
- School festival play :- सभी स्कूल मे साल मे एक बार festival play होते ही है , और आप इसका फायेदा उठा सकते है आप स्कूल के प्रिन्सपल से बात कर के आपन प्ले सेटअप स्कूल मे चला सकते है , अगर आप 1 स्टूडेंट का 1 मिनट के लिए 50 रुपए लेते हो तो 1 घंटे मे 3000/- रुपए आराम से कमा लेंगे | और यह सेटअप आप अपने आस पास के शहरों के 10 से 15 स्कूल मे अपना गेम चलते हो तो आप महीने का 45000 से 50000/- रुपए कमा लेंगे |
- Enjoy Party Play :- आज कल सभी को पार्टी करने का बढ़ा सौक है लोग आपने Birthday, Anniversary, Pre Wedding, Retirement और भी बहुत सी पार्टीय करते है और आपको इन पार्टियों से फायेदा हो सकता है बस आपको लोगों से contect कर के अपना सेटअप इनकी पार्टी पर चलना है और आप अपने अनुसार per person पार्टी के हिसाब से चार्ज के सकते है आप नॉर्मनल birthday पर 10000/- से 15000/- रुपये चार्ज कर सकते है |
Conclusion :- यह बिजनस एक ऐसा बिजनस है जिसमे या तो आप लोगों को अपने पास लाइए या तो आप लोगों के पास जाईए क्योंकि जबतक लोग आपके बिजनस को जानेगे नहीं तो आप पैसा कैसे कमा पायेगे एसलिए यह जरूरी है की लोग आपके बिजनस को जाने और आप इस बात का ध्यान रखे की ज्यादा से ज्यादा भीड़ वाली जगह पर अपनी बिजनस को लेके जाए | एक बार आपका इन्वेस्टमेंट लगेगा और फिर आपका फायदा ही फायदा होगा |
VR Gaming business मे इन्वेस्टमेंट कितना होगा
Meta Quest 3S 128GB Mixed Virtual Reality Headset – All-in-One, Unreal Experiences | 33000/- to 35000/- ₹ |
ASUS AiO A3 Series, 23.8″ (60.45 cm) FHD, Intel Core i3-1215U 12th Gen, All-in-One Desktop (8GB/512GB SSD/Win11/Office 21 | 41990/- to 42990/- ₹ |
Customise Roller Coaster | around 5000/- to 10000/- ₹ |
Cable Accessories | around 500/- to 1000/- ₹ |
Total Investment Around = | 80500/- to 90000/- ₹ approx |
VR Gaming business का फ्यूचर क्या है
virtual reality का बिजनस इंडिया मे बहुत कम किया जा रहा है ऐसे मे अगर आप इस बिजनस को करने की सोच रहे है तो यह समय बहुत बढ़िया रहने वाला है इसकी डिमांड आने वाले समय मे काफी हद तक बढ़ सकती है, और तो और यह बिजनस बच्चों से लेकर बूढ़े तक को पसंद आने वाला है | इंडिया मे vision pro के आने के बाद से vr gaming का बिजनस काफी चर्चा मे है , तो आप भी इस बिजनस को स्टार्ट कर के काफी मुनाफा कमा सकते है और आपन बिजनस स्टार्ट कर सकते है |
I hope you liked the this information, thank you !